खिरोड़ : बाबा मालकेतु की 24 कोस की सात दिवसीय परिक्रमा पूर्ण कर सोमवार को लाखों श्रद्धालु लोहार्गल के सूर्यकुंड में श्रद्धा की डुबकी लगाएंगे। अमावस्या के शाही स्नान के साथ ही परिक्रमा का समापन हो जाएगा। शाही स्नान के बाद लोहार्गल धाम के सूर्य नारायण मंदिर, वेंकटेश्वर मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर श्रद्धालु अपने घरों को लौट जाएंगे। एकादशी से परिक्रमा शुरू करने वाले निमाड़ी घाटी, डॉग पंडोरा, रघुनाथगढ़, खोरी कुंड, रामपुरा को पार करते हुए लोहार्गल पहुंच रहे हैं। जिन्होंने ठाकुरजी की पालकी के साथ गोगा नवमी को परिक्रमा शुरू की थी वे श्रद्धालु शुक्रवार शाम को ही त्रयोदशी के दिन पालकी के साथ लोहार्गल पहुंच चुके थे। रविवार देर रात तक श्रद्धालुओं ने लोहार्गल धाम पहुंच कर यहां रात्रि विश्राम किया। यह श्रद्धालु सुबह सोमवती अमावस्या का शाही स्नान करेंगे।
उपखंड अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा : नवलगढ़ एसडीएम जय सिंह ने रविवार सुबह लोहार्गल धाम पहुंचकर दो दिवसीय लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। माहेश्वरी भवन में समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाकर श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। नवलगढ़ एसडीएम ने मेले के दौरान प्रशासन व पंचायत द्वारा की जाने वाली तैयारियों की जानकारी भी ली।