बाइक स्लिप होने से युवक घायल:अस्पताल में कराया गया भर्ती, पशु को बचाने के चक्कर में हादसा
बाइक स्लिप होने से युवक घायल:अस्पताल में कराया गया भर्ती, पशु को बचाने के चक्कर में हादसा

चूरू : चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में हुणतपुरा गांव के पास शनिवार रात सड़क पर गोवंश को बचाने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने घायल से हादसे की जानकारी ली।
कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने बताया कि पालास निवासी पवन कुमार (35) अपने दोस्त के साथ बाइक पर आ रहा था। हुणतपुरा फांटा के पास सड़क पर बाइक के सामने गोवंश आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में बाइक हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पवन कुमार के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को पहले रतननगर पीएचसी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद पवन कुमार को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में पवन की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को बीकानेर रेफर कर दिया।