शंकरदास महाराज की 35वी पुण्यतिथि पर अनेक आयोजन

झुंझुनूं : झुंझुनूं संतो व सिध्द महात्माओं की धरा रही है इसी क्रम में वाणी सिध्द शंकर दास महाराज की 35वी पुण्यतिथि पर विशेष पूजा अर्चना के साथ महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया । तत्पश्चात भजन कीर्तन के बाद हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे महाराज के अनन्य भक्तों के साथ श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया । महाराज के सानिध्य प्राप्त श्रद्धालु बताते हैं महाराज वचन सिध्द संत थे । मुम्बई ,नेपाल, हैदराबाद, बंगलोर, सुरत व कलकत्ता मे महाराज के अनन्य भक्त है । कार्यक्रम संयोजक पवन पांडेय ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शामिल श्रद्धालुओं तांता लगा रहा।
इस अवसर पश्र सत्यापीत पाण्डेय, झाबर पुजारी, मीलेश सहल, विजय बियाला, भाजपा नेता महेश बसावतिया, परसोत्तम चोरासीयां, ऐडवोकेट शुशील जोशी एडवोकेट कमल सज्जन राणा सरिया ओम टिबडां, रविकांत चोमाल राधाकृष्ण वशिष्ठ, संजय शुक्ला, सुरेश सहल, अमृत जोशी, नवल खंडेलिया, श्याम सुंदर शर्मा लालपुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।