सिंघाना : सिंघाना नगरपालिका के मुख्य रास्तों की सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को पालिका के बड़ा मोहल्ला के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर टूटी सड़कों को ठीक करवाने, वार्डों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द समाधान नहीं होने पर नगरपालिका में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
वार्ड 9 के ग्रामीणों ने बताया कि मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए है। जिसमें आए दिन दुपहिया वाहन ड्राइवर हादसे का शिकार हो रहे है। सुबह एक महिला भी गड़े में गिरने से घायल हो गई। इस संबंध में वार्ड पार्षद हेमंत शर्मा को अवगत करवाया तो उन्होंने नगरपालिका में लिखित में अवगत भी करवाया गया था, लेकिन नगरपालिका की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। इसके अलावा बुहाना मोड़ से आने वाले रास्ते पर दोनों साइड विलायती कीकर खड़ी होने से आमजन का रास्तों से निकलना मुश्किल हो रहा है। जमीनी स्तर पर हकीकत देखी जाए तो पंचायत की कॉलोनियां में मुख्य रास्ते कचरे के ढेर में अटे हुए है। कचरा पात्रों से कचरा रास्तों पर जमा होने लगा है तथा गंदगी के ढेर लगे हुए है।
पालिका द्वारा समय पर गलियों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। कचरा पात्रों से कचरा ज्यादा होने पर आवारा पशुओं द्वारा कचरे को बिखेर दिया गया। कचरे के ढेर हटाने ओर बेहतर साफ सफाई करवाने को लेकर ग्रामीण पालिका को अवगत भी करवाया गया, लेकिन पालिका के अधिकारियों की ओर से कचरा उठाने के लिए वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में कचरा नालियों में जमा हो जाता है, जिससे गंदगी पूरे मौहल्ले में फ़ैल रही है। ऐसे में कालोनियों में नियमित साफ सफाई नहीं होने से मौसमी बिमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से नगरपालिका परिसर में विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गीता देवी, शरबती देवी, अजीत सिंह, गुड्डू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेश कुमार, नरेश मीणा, भवानी सिंह, विनोद अग्रवाल, कृष्ण कुमार, महिपाल सिंह, नितिन नायक, पवन कुमार, राहुल नायक, आकाश, संजय, संदीप नायक सहित अनेक लोग मौजूद थे।