मंड्रेला : मंड्रेला के डाक सहायक से 1.70 लाख रुपए की लूट की वारदात डाक कर्मी ने ही अपने साथियों के साथ की थी। इस मामले में 20-20 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि मंड्रेला पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाक सहायक से हुई लूट के मामले में नांगल श्यालू महेंद्रगढ़ के लक्की उर्फ भवानी (24) तथा सोमवीर उर्फ सोनू (23) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोमवीर उर्फ सोनू बगड़ में डाक ऑफिस में कार्यरत था।
इस कारण उसे पता था कि मंड्रेला में कार्यरत डाक सहायक पोस्ट ऑफिस से चिड़ावा रोजाना कितने बजे कैश लेकर जाता है। सोमवीर ने अपने गांव के ही लक्की उर्फ भवानी व बगड़ निवासी भानूप्रकाश व रौनक चौमाल के साथ मिलकर प्लानिंग कर 6 मई को नरहड़ भोमपुरा मोड़ पर बाइक रुकवाकर पिस्टल की नोक पर रुपयों से भरा बैग व बाइक की चाबी छीनकर बाइक से भाग गए।
पुलिस इस मामले में रौनक व भानुप्रकाश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लक्की व सोमवीर फरार चल रहे थे। लगातार ठिकाना बदल रहे थे। पिछले दिनों दोनों आरोपियों ने खैरथल अलवर जिले में शराब ठेके पर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया था। अब मंड्रेला थाना पुलिस दोनों को किशनगढ़वास जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
हत्या, लूट समेत अन्य वारदातों में भी वांटेड
लक्की के खिलाफ हत्या, लूट व संगीन धाराओं के 10 मामले दर्ज : लक्की उर्फ भवानी के खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन मामले दर्ज है। पिछले पांच महीने में ही उसके खिलाफ आठ मामले संगीन धाराओं में दर्ज हुए है। 22 मार्च 2021 लक्की उर्फ भवानी ने अपने साथी धर्मेंद्र राणा के साथ दिल्ली के नजफगढ़ के राजेश नाम के व्यक्ति की पिस्टल से गोली मारकर हत्या की।
जनवरी में लक्की जाट व उसके साथी धर्मेंद्र ने दिल्ली थामें केबल ऑपरेटर को गोली मारी, लेकिन गोली केबल ऑपरेटर के लेपटॉप पर लगी जिसमें हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। 31-3- 2023 को लक्की जाट व धर्मेंद्र राणा की पुलिस से मुठभेड़ हुई। लक्की जाट पर नारनौल के निजामपुर थाना में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं