[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शटडाउन लेने के बाद भी चालू की गई लाइन से लाइनमैन की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

शटडाउन लेने के बाद भी चालू की गई लाइन से लाइनमैन की मौत

पाली : शटडाउन लेने के बाद भी चालू की गई लाइन से लाइनमैन की मौत के अक्रोशित गांव वालों ओर कम्पनी के बीच बनी सहमति।।
11 लाख मय इंश्योरेंस,, 10लाख पत्नी को परिवार से 1को संविदा नोकरी। ढारिया के लाइन मैन जेठुसिह मुत्यु के मुहावजे के बाद धरना समाप्त ।

राज पुरोहित समाज तथा 3 6 कौम का धरना हुआ समाप्त। भँवरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा लि जयपुर, 11लाख मय इंश्योरेंस तथा 10 लाख जेठूसिंह की धर्म पत्नी के परिवार से 1 को संविदा पर नौकरी तथा जेठू सिंह की पत्नी को 4500 रु पेंशनप्रतिमाह । पत्नी बोली पति की कमी तो कोई मुआवजा पूरा नहीं कर सकता 5 बेटियों का भाग्य अंधकार होने से बचाने का काम 36 कोम को धन्यवाद।

लाईट शुरू करने वाले दोषी कर्मचारी यो के विरुद्ध कार्य वाहि। इस समझौता को घर वालो ने स्वीकार किया, 6 घण्टे बाद हुआ समझौता, कई बार गरमा गर्मी भी रही।

इस मौके पर चुन्नीलाल चाढवास, वकील चन्द्रभानु पाली, महावीर सिह सुकरलाई, रानी प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी सिह, देसुरी प्रधान प्रतिनिधि अमर सिह, सुमित्रा राजपुरोहित, शैतानसिह वरकना, कमलेश सिह रानी, उत्तमसिह पुनाडिया, हुकमसिह खरोकडा, मुकेश सिह सोनाना, जालमसिह, छत्रपाल सिह, पृथ्वीराज सिह, ओकार सिह पाचलवाडा, नारायणसिह वकील वीगरला, करनसिह विगरला, किशोर सिह, किशन सिह खिची, चेनसिह ढारीया, पप्पसा पुनाडिया, सुनिल बैरवा, रानी एस डि एम सिद्धार्थ सिह सांदू, तहसीलदार मनोहर सिह, थानेदार रानी पनालाल प्रजापत, एक्सीयन मीना देसूरी, जेईएन सोमेचर महेन्द्र चंदेल, सब ठेकेदार, आपसी समझाईस के बाद धरना समाप्त हुआ, विजय सिह चाचौडी कई गणमान्य नागरिक, महिलाए तथा समाज बंधु रहे उपस्थित, रानी पुलीस जाप्ता रहा मौजूद।

Related Articles