दादी मंगल पाठ संपन्न
दादी मंगल पाठ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
नासिक : अग्रवाल महिला मंडळ ,नासिक द्वारा दादी मंगल पाठ श्री महाराजा अग्रसेन भवन पर बहुत ही नियोजित, पूर्ण व्यवस्था, हाय..टी,पानी, खाने के प्रसाद के साथ महिलाओं ने पूर्ण बागडोर सम्हाल रखी थी। निलिमा अग्रवाल (नासिक से) और निधी अग्रवाल (जालना से) बहुत ही मधुर आवाज मैं दादी मंगल का पाठ पढा। जन्मउत्सव में 4 महीने की ध्रुवीका साक्षात नारायणी लग रही थी।
उत्सव धमाल के साथ हुआ. बारात मैं दो बेटियों ने तन तनदास की भूमिका निभायी नाचते गाते हुए, (प्रियंका, डॉ गारभी )आई, हर कार्यक्रम मैं जोश, शांति, प्रेम का माहौल था। 225 अग्रवाल समाज के बुजुर्ग, महिला, पुरुष, बच्चों ने दादी मंगल पाठ का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेआए अग्रवाल भवन के पदाधिकारी दीपक अग्रवाल, रविन्द्र केडिया, ताराचंद गुप्ता, नरेश अग्रवाल,रामचन्द्र तुलसियान, कैलाश केडिया, संजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, छगन अग्रवाल, महिला मंडळ अध्यक्ष संगीता केडिया, अरुणा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, वीणा सराफ, नीरा गुप्ता, मीना केडिया, सरिता, संगीता, उषा, मधुअग्रवाल, रिटा केडिया, सोनल, राशि गुप्ता, संगीता नेवेटिया, अनिता भरतिया, और सभी सखी मंच, युवा मंच कार्यकारिणी के सदस्य गण अग्रवाल समाज के बंधु शामिल थे।
नासिक महिला मंडल की अध्यक्षा एडवोकेट संगीता केड़िया ने आभार वक्त करते हुए कहा आज मात श्री रानी सती दादी के आशिर्वाद से आप सभी भक्त गण की इतनी बड़ी संख्या में उपस्तिथि से इतना सुंदर मंगल पाठ का अयोजन सम्पन्न हुआ, आप सभी के सहयोग और विश्वास के बिना यह बिल्कुल असंभव था। आप सभी ने आज जो साथ और प्यार दे कर माता के दरबार की रौनक बढ़ाई है उसके सराहना के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ है,मन गदगद हो गया है