जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चनाना पहुंच कर ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चनाना में आयोजित रात्रि चौपाल में 33 परिवेदनाओं की सुनवाई की गई । इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं मिलने, चनाना की पुरानी बस्ती के पास नाला बनवाने, जल जीवन मिशन में डाली गई पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण करवाने, गांव से गुजरने वाली 11 केवी की विद्युत लाइन को शिफ्ट करवाने, जल भराव व साफ सफाई सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए । इस दौरान गांव की महिला नरेगा कर्मियों ने समय से वेतन भुगतान नहीं करने की शिकायत की ।
जिला कलेक्टर ने प्रत्येक परिवादी से तसल्ली से शिकायतों के बारे में सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से तथात्मक जानकारी लेते हुए उसकी निराकरण के संबंध में मौके पर ही ग्राम वासियों को जानकारी दी । रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल में पूरा प्रशासन आपके बिच होता है ऐसे में विकास कार्यों के लिए व अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से अपनी बात रखें जिससे समाधान किया जा सके । रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्या समाधान के लिए विभागवार स्टॉल्स लगाई गई व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई । इस दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने ग्रामीणों को बताया कि सभी शिकायतों को जनसंपर्क पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही जल्द निस्तारण किया जाएगा ।
यह रहे मौजूद
रात्रि चौपाल में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझरिया, पीएचईडी एसई शरद माथुर, विकास अधिकारी प्रभुलाल डामोर, एसीईओ महेंद्र सिंह, चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया, ब्लॉक संख्याकी अधिकारी रणसिंह चौधरी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़, एडीईओ रविन्द्र कृष्णीया, विद्यालय प्रिंसिपल पुष्पा ढाका, चनाना सरपंच चरणसिंह सहित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।