जिला कलेक्टर ने चनाना की राजकीय संस्थाओं का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने चनाना की राजकीय संस्थाओं का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को चिड़ावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चनाना के पावर हाउस, श्री जुगलदास गौशाला, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने चनाना में स्थित पावर हाउस का निरीक्षण कर विद्युत सप्लाई के बारे में जानकारी ली ।
चनाना के श्री जुगल दास गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों के लिए हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया । ग्रामीणों के सहयोग से बनाई गई गौशाला की कलेक्टर ने प्रशंसा की । इस दौरान ग्रामीणों ने गौशाला से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इस दौरान जिला कलेक्टर ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया । चनाना की पुलिस चौकी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। कलक्टर ने चनाना गांव में कुलवीर सिंह धींवा व उनके परिवार के सहयोग से निर्मित खेल मैदान की प्रशंसा की । इस दौरान उन्होंने गांव की बालिकाओं व खिलाड़ियों से बातचीत की । ग्रामीण बालिकाओं ने बताया कि वे नियमित रूप से हॉकी की प्रैक्टिस कर रही है ।
इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनाना का निरीक्षण किया व अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । जिला कलेक्टर ने चनाना की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने प्रिंसिपल को निर्देश दिए की बच्चों के लर्निंग बढ़ाने के लिए स्मार्ट क्लास का बेहतर उपयोग किया जाए ।