पानी को लेकर टंकी पर चढ़ी महिलाएं:जलदाय विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, एईएन ने स्थायी समाधान का दिया आश्वासन
पानी को लेकर टंकी पर चढ़ी महिलाएं:जलदाय विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, एईएन ने स्थायी समाधान का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के पास ओजटू में शुक्रवार को पेयजल समस्या से लंबे समय से परेशान महिलाओं जा सब्र जवाब दे गया। महिलाएं गांव के शहीद स्मारक के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगी।

सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस भी पहुंची और जलदाय विभाग के जेईएन आदित्य मिश्रा कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन पूर्व सरपंच शीशराम डांगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और जिला अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इसके बाद एईएन अशोक पलसानिया मौके पर पहुंचे। महिलाओं से समझाइश की। जिसके बाद महिलाओं ने नीचे आकर अधिकारियों के वाहनों को घेर लिया और समस्या के तुरंत समाधान की मांग पर अड़ गई। कुछ देर बाद मौके पर लॉरिंग मशीन बुलाई गई। झुंझुनूं से नई केबल मंगवाई हैं। ट्यूबवेल की मोटर भी बदली जाएगी। एईएन ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी का स्थायी समाधान करवाया जाएगा।
इस दौरान पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, मनोज, नितेश, दयाराम, निवास, जयसिंह, मानसिंह, प्रमोद, संजय शास्त्री, विकास, राजेंद्र, सुरेश, विक्रम, सत्यवीर, विजय सिंह, मुंशी, विनोद, पटेल वर्मा, विक्रम, रामसावरूप, बैजू, मूलचंद जांगिड़, सरोज, विद्या, सुनीता, सीमा, बाला, भावना, अनीता , ज्योति, बीना, सीमा, किरण, निहाली, मंजू, अंगूरी, संतोष, शकुंतला, सुशीला, गीता, सुमित्रा, कमला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।