जयपुर : अब राजस्थान के स्कूलों में 25 दिसम्बर से सर्दी की छुट्टियां यानि की शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे! राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सर्दियों की छुट्टियां होती है। पर अब हम इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित डेट पर देने की बजाय अधिक सर्दी पड़ने पर घोषित करेंगे। मदन दिलावर ने पत्रकारों कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पड़ती है। जिसके बाद मजबूरी में स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है। जिस वजह से पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़े तभी स्कूलों को बंद किया जाए। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की डेट बदलने की तैयारियों में जुट गया है। जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
शीतकालीन अवकाश की नई डेट होगी घोषित
शिक्षा विभाग ने बीती 28 जुलाई को राजस्थान स्कूल का शिविरा पंचांग जारी किया था। इस पंचांग में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक करने की व्यवस्था है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के अनुसार अब लगता है कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की नई डेट घोषित की जा सकती है।