प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण:44 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण:44 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
खेतड़ी : खेतड़ी में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के 44 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम सविता शर्मा व तहसीलदार नीलम राज बंशीवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ने गोठड़ा पीएचसी, ग्राम पंचायत गोठड़ा, पंचायत समिति, पशु अस्पताल, बिजली विभाग, रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया।
इसके अलावा एसडीएम ने सरकारी स्कूलों, शिक्षा विभाग कार्यालय, ग्राम पंचायत, कृषि कार्यालयों, परिवहन कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, नरेगा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, नगरपालिका, बीसीएमओ कार्यालय, जलदाय विभाग, एईएन कार्यालय विद्युत विभाग, आईटीआई के अलावा अन्य सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण कर स्टाफ के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान दोनों टीमों द्वारा निरीक्षण में 44 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम ने अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों की जानकारी जुटाकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
एसडीएम सविता शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आमजन को सरकारी संस्थाओं में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। राज्य सरकार की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के आने व जाने का समय निर्धारित कर रखा है। इसके बावजूद भी कर्मचारी अपने कार्यालय में उपस्थित होकर आमजन को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लाभ देने से कोताही बरत रहे है।
एसडीएम ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं जल्द ही दोबारा निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972566


