पिकअप की टक्कर से महिला घायल हालत गंभीर
पिकअप की टक्कर से महिला घायल हालत गंभीर

बिसाऊ : बिसाऊ के वार्ड नंबर एक मे एक महिला खातीजा बानो पत्नी याक़ूब खान अपने घर के सामने ख़डी थी। एक पिकअप गाड़ी बेक चलती हुई आई जिसकी चपेट मे महिला आने के कारण महिला के गंभीर चोट आई व पैरतथा एक हाथ टूट गया मोहल्ले वालों ने शौर मचाया तब घर वालों क़ो पता चला व गंभीर हालत मे चूरू के एक निजी हॉस्पिटल मे लेकर गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया । महिला के पोते रमजान पुत्र अयूब खान ने पुलिस थाना बिसाऊ मे रिपोर्ट देकर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की है।