रोडवेज बसों में टिकट चेकिंग जांच की होगी वीडियोग्राफी:नहीं चलेगी मनमर्जी, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
रोडवेज बसों में टिकट चेकिंग जांच की होगी वीडियोग्राफी:नहीं चलेगी मनमर्जी, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

झुंझुनूं : अब रोडवेज बसों में टिकट चेकिंग में खानापूर्ति नहीं चलेगी। निरीक्षण की पूरी वीडियोग्राफी करनी होगी। इससे निरीक्षण दल व परिचालक के बीच आने वाली आपसी शिकायतों पर भी वीडियो क्लिप की सहायता से सत्यता की जांच की जाएगी। रोडवेज बसों के निरीक्षण के दौरान अब निरीक्षण दल को वीडियोग्राफी भी करनी होगी।
इस वीडियो क्लिप को जांच के दौरान उपलब्ध करवाना होगा। रोडवेज में निरीक्षण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने एवं निगम राजस्व में वृद्धि के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
इसकी पालना नहीं किए जाने से निरीक्षण दल व परिचालकों की अलग-अलग शिकायतें सामने आती रही। इसको देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने निरीक्षण दल को वाहन में प्रवेश से लेकर वाहन निरीक्षण पूर्ण होने तक की समस्त कार्रवाई की वीडियोग्राफी अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो क्लिप जांच के दौरान निरीक्षण दल को आवश्यक रूप से उपलब्ध करवानी होगी। जिससे आपस में लगने वाले आरोप-प्रत्यारोप पर विराम लग सके। रोडवेज प्रशासन ने वाहन का निरीक्षण समस्त यात्रियों के टिकट भौतिक रूप से देखकर ही किए जाने एवं वाहन में केवल यात्रियों की संख्या गिनकर ही निरीक्षण नहीं करने को कहा है।
निरीक्षण के दौरान की आने वाली आपसी शिकायतों को लेकर भी रोडवेज प्रबंधन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वाहन में सभी यात्री टिकट सहित पाए जाने पर निरीक्षण दल की ओर से परिचालक की ईटीआईएम मशीन से ओके रिपोर्ट की दो प्रतियां निकालनी होंगी।
इन दोनों प्रतियों पर चालक, परिचालक एवं समस्त निरीक्षणकर्ताओं के हस्ताक्षर करवाकर एक प्रति परिचालक को दी जाएगी। एक प्रति निरीक्षण दल स्वयं अपने पास रखेगा। इसकी पालना समस्त निरीक्षकों, चालक, परिचालक एवं अन्य संबंधितों को करने के लिए पाबंद किया है। ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध निगम की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि आगे निर्देश मिले है। इसकी पालना को लेकर सबको निर्देश जारी कर दिए हैं।