झुंझुनूं में कांस्टेबल के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज:चालान करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, जांच शुरू
झुंझुनूं में कांस्टेबल के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज:चालान करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, जांच शुरू

झुंझुनूं : मारपीट के मामले में झुंझुनूं एसीबी ने मंड्रेला थाने के कॉन्स्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया- परिवादी राजेश काला पुत्र ताराचंद ने 06 जुलाई को एसीबी कार्यालय में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसने मण्ड्रेला थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवा रखा है। जिसकी जांच थाने का हेड कॉन्स्टेबल कर रहा है। हेड कॉन्स्टेबल का रीडर भंवरलाल मामले में सहयोग व चालान करने के लिए 5 हजार की डिमांड कर रहा है।
परिवादी की शिकायत पर सत्यापन करवाया गया। जांच के दौरान रीडर भंवरलाल द्वारा परिवादी से 3 हजार रुपए की मांग करना पाया गया। इस पर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।