चूरू : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने कमरे के बाहर सो रहे पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात के बाद खेत में जाकर बेटे ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। घटना चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव भाखरा की है।
हमीरवास थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि कालरी निवासी मृतक की बेटी नीलम (30) ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे मेरी मां सुलोचना ने मुझे फोन करके बताया कि मेरा भाई मान सिंह (35) मेरे पिता महेंद्र सिंह (60) से शराब के लिए पैसे देने के लिए झगड़ा कर रहा है। जिसके बाद मान सिंह मौके से नाराज होकर चला गया।
कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया हमला
थानाधिकारी ने बताया कि इसके बाद महेन्द्र सिंह रोज की तरफ खाना खाकर घर में कमरे के बाहर सो रहे थे और पत्नी सुलोचना घर के अंदर सो रही थी। रात करीब 9 बजे मान सिंह कुल्हाड़ी लेकर वापस आया और पिता की गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी।
मां के चिल्लाने पर आरोपी बेटा हुआ फरार
मां के चिल्लाने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। बेटी नीलम करीब साढ़े 9 बजे भाखरा गांव पहुंची, जहां महेंद्र सिंह का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था और मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लगी थी।
आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश को लेकर गांव के लोग और पुलिस इधर-उधर तलाश करती रही, लेकिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मान सिंह ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया है। जिस पर पुलिस ने उसके शव को भी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया।
खेती करते थे दोनों
थानाधिकारी ने बताया कि बेटी की रिपोर्ट पर दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अविवाहित था और शराब का आदी था। पिता-पुत्र दोनों खेतीबाड़ी करते थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।