चूरू : चूरू जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोगानवमी पर मंगलवार को गोगाजी मंदिर और मेलास्थल का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि मेले में बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। मेले में काफी भीड़ होगी। इसके लिए गोगामेड़ी मेला समिति ने मेले की काफी अच्छी व्यवस्था की है। मेले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि मेले में आने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मेले में लाखों लोग आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल ड्रेस में पुलिस को लगाया गया है। मेले में पुलिस विभाग की ओर से ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बच नहीं सके। मेले में अनेक संगठनों और संस्थाओं ने पानी की व्यवस्था की है। इस दौरान जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोगाजी महाराज की धोक लगाई। इस मौके पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह और कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी मौजूद रहे।
गोगामेड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री विश्वनाथ शर्मा राजगुरु ने बताया कि मंदिर में गोगानवमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु धोक लगाएंगे। श्रद्धालुओं ने नारियल, पताशा और खीर आदि का प्रसाद चढ़ाकर गोगाजी महाराज को धोक लगाई। इस मौके पर रक्षाबंधन की राखियां भी गोगाजी महाराज को चढ़ाई गई। मेले में शहर और गाजसर गांव से करीब 35 निशान गोगाजी महाराज के यहां आएंगे। मंदिर के पास मेला मैदान में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। मेले में बच्चों और महिलाओं ने झूला झूलने का आनंद उठाया और खरीददारी की। मेला मैदान में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, संरक्षक हुक्मीचन्द लोहिया, लिखराराम डाबला, रामोवतार लोहिया, पवन पिपलवा, ओमप्रकाश गुर्जर, नरेश दुधवेवाला, मुकेश ओझा और महेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। पुजारी रामगोपाल शर्मा ने मंदिर में श्रद्धालुओं को धोक लगाकर प्रसाद वितरित किया।