खेतड़ीनगर के सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव : सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया और मंदिर फूलो से सजाया गया
खेतड़ीनगर के सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव : सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया और मंदिर फूलो से सजाया गया
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। भगवान के जन्म को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा है और मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं।
सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार
शहर के सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही भगवान की मनमोहक झांकियां रात्रि 12 बजे भगवान जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर अभिषेक पारीक, राजेश ढडेल, विमल शर्मा, रमेश कुमार, मुकेश मीणा, श्याम सिंह चौहान, के सीमाचल, आलोक जेदिया, संजय जिंदड, उत्तम सोलंकी, मनोज सोलंकी, राजकुमार टेलर, पूनम चौधरी, घनश्याम मुखी, राजेश दोचानिया, पुजारी सुमंत तिवाड़ी, जितेंद्र सोनी, मुकेश अग्रवाल सहित कई कृष्ण भक्त मौजूद रहे।