[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ दरगाह के तीन दिवसीय भादवा मेला शुरू:जात-जडूले चढ़ाने पहुंच रहे लोग, श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नरहड़राजस्थानराज्य

नरहड़ दरगाह के तीन दिवसीय भादवा मेला शुरू:जात-जडूले चढ़ाने पहुंच रहे लोग, श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे

नरहड़ दरगाह के तीन दिवसीय भादवा मेला शुरू:जात-जडूले चढ़ाने पहुंच रहे लोग, श्रद्धालुओं के लिए चल रहे भंडारे

नरहड़ : नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह पर 3 दिवसीय भादवा मेला आज से शुरू हो गया है। मेले के पहले दिन से ही देश भर से जायरीनों की आमद शुरू हो गई है। श्रद्धालु बाबा की मजार पर मत्था टेककर अमन-ओ-चैन की दुआएं कर रहे हैं। राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से भी लाखों की संख्या में जायरीन नरहड़ पहुंच रहे हैं।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और मेला स्थल से कुछ दूर बाइपास पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दरगाह और मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। प्रशासन ने बिजली, पानी, चिकित्सा और सफाई की विशेष व्यवस्था की है, और दरगाह परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

भादवा की सप्तमी, अष्टमी, नवमी को भरता है मेला

हर साल भादवा माह की सप्तमी, अष्टमी और नवमी की तिथियों पर नरहड़ दरगाह पर मेला भरता है। इस धार्मिक आयोजन में सभी धर्मों के लोग श्रद्धा भाव से पीर बाबा के दरबार में मन्नतें मांगने के लिए पहुंचते हैं। इस तीन दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में हिन्दू श्रद्धालु भी अपने परिवार के नवविवाहित जोड़ों के गठजोड़े की जात दरगाह में लगाते हैं और छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं के जात-जडूले भी यहां उतारते हैं।

रविवार को शुरू हुए मेले में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु पेट पलायन और डाक ध्वज लेकर पहुंचे और मन्नत की तांती पीर बाबा की मजार के सामने जाली पर बांधी। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने मेले में सवामणी और भंडारे का आयोजन किया। मेले का समापन मंगलवार को होगा।

पहले दिन ये रहे मौजूद

भादवा मेले के पहले दिन प्रशासन और इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता और पुलिस उप अधीक्षक विकास धींधवाल ने व्यवस्थाओं की निगरानी की। दरगाह सेवा फाउंडेशन ने भी श्रद्धालुओं के लिए लंगर और पानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा भंडारों में भी बाहरी श्रद्धालुओं को सहयोग किया जा रहा है।

मेले के पहले दिन दरगाह के वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, चेयरमैन खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान, करीम पीरजी, दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद-शमीम पठान, रफीक पीरजी, मैनेजर सिराज अली, सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, पियूष चतुर्वेदी, लाभचंद जैन, असलम पठान, सलीम-शहजाद पीर, चांद-मोसीम पठान, जावेद-परवेज पठान और ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर भी मौजूद रहे।

Related Articles