टीबा वसई में प्रथम श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
टीबा वसई में प्रथम श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : बाबा शांतिनाथ का धुना खेड़ा धाम आश्रम टीबा वसई में 26अगस्त रविवार रात्रि 8:15 बजे प्रथम श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा आश्रम टीबा बसई के महंत योगी ज्योति नाथ अघोरी ने बताया कि इस अवसर पर कृष्ण कन्हैया का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा कन्हैया को कांच के झूले में झुलाया जाएगा। इस अवसर पर 56 भोग का भोग लगाया जाएगा तथा रंग बिरंगी लाइट लगाकर धुनें को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा तथा सभी आने वाले भक्तों को चरणामृत तथा धनिया की पंजीरी का प्रसाद भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से विक्रम कुमावत नागपुर गोपीचंद “लीला” अहमदाबाद के सुपुत्र सुंडाराम कुमावत बसई का विशेष सहयोग रहेगा। कृष्ण महोत्सव का टीबा बसई में यह प्रथम आयोजन होगा।