श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 को
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : गोमती दास मंदिर परिसर में सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर रात्रि 8 बजे से चंद्रोदय तक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकार भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। मंदिर व्यवस्थापक कमेटी सदस्य जयसिंह प्रधान, भोलाराम यादव, अशोक कुमार, बाबूलाल यादव, बनवारीलाल, हनुमान यादव आदि ने बताया कि इस अवसर पर कृष्ण कन्हैया का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। तथा 56 भोग का भोग लगाया जाएगा।तथा रंग बिरंगी लाइट लगाकर राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। भक्तों को चरणामृत तथा पंजीरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। जन्माष्टमी का व्रत रखने वाली महिलाएं, पुरुष प्रसाद लेकर व्रत खोलेंगे।