भिवाड़ी डकैती एवं हत्या केस: अशोक गहलोत ने कहा, ये घटना बेहद गंभीर, तो सचिन पायलट बोले-अपराधी कानून की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
भिवाड़ी डकैती एवं हत्या केस: अशोक गहलोत ने कहा, ये घटना बेहद गंभीर, तो सचिन पायलट बोले-अपराधी कानून की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
 
		  जयपुर : भिवाड़ी में डकैती और मर्डर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिफ्टी सीएम सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती का मामला सामने आया है. घटना में कमलेश ज्वैलर्स के मालिक जयसिंह उर्फ जस्सू की मौत हुई. घटना में गंभीर घायल जयसिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. इस बड़ी घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में रोष है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान देते हुए कहा कि भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर है. यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. गहलोत ने घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरा व्यापारी घायल हुआ.
भिवाड़ी घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया. दूसरी ओर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह स्थिति बहुत भयावह व चिंताजनक,अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे. अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.
आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम भिवाड़ी में ज्वेलरी शॉप में डकैती और हत्या की वारदात हुई. ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक जयसिंह सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं ज्वेलर का भाई गाेली लगने से गंभीर घायल हो गया. बदमाशों से मारपीट में 3 अन्य लोग भी घायल हो गए. बाद में जब एक परिजन आया तो बदमाशों से उसकी लड़ाई हुई. इस दौरान घायल स्टॉफ ने भी लड़ाई लड़ी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की ओर से अब बदमाशों की तलाश की जा रही है.
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1888013
 Total views : 1888013



