[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल अंकेक्षण के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जल अंकेक्षण के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

जल अंकेक्षण के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन में तथा कनिस्ट अभियंता संजू पुनिया के मार्गदर्शन में शनिवार को आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई ने जल संरक्षण की आवश्यकता, महत्वत्ता एवं पेयजल बचाने के उपायों की जानकारी देने के लिये अजीत सिंह सोढा राजकीय विद्यालय खेतड़ी में जल साक्षरता कार्यक्रम के तहत जलसंरक्षण के संदेश दिये, जिसमें स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जलसंरक्षण के तहत विधालय में लघु फिल्म पानी पर हक हैं हमारा प्रर्दशित किया गया तथा इसके माध्यम से जल संरक्षण के संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई के सामुदायिक विकास अधिकारी सौरभ शर्मा ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को जल का महत्व बताया, साथ ही कहा कि यदि जल का दुरूपयोग नहीं रोक पाये तो आने वाले समय में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों से अपने विद्यालय के साथ घर, परिवार एवं मौहल्ले में लोगों को पानी बचाने के लिये प्रेरित करने की अपील की। शहर में किये जाने वाल जलापूर्ति व सीवर कार्य की जानकारी दी। उन्होने सीवरेज से होने वाले लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीवर कनेक्शन के बाद गन्दगी में कमी आयेगी शहर साफ व स्वच्छ रहेगा, जिससे पर्यावरण सही होगा।

Related Articles