चूरू : शहर में उपभोक्ता मामलात विभाग और जिला रसद अधिकारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंज्यूमर केयर अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर की तीन दुकानों का निरीक्षण किया गया। पांच सदस्यीय टीम के द्वारा आलोक सिनेमा के पास नागरा केक हब, मनोरंजन क्लब के पास स्टैंडर्ड बेकरी और इंडस्ट्रीज एरिया में कालूराम भुजिया फर्म का निरीक्षण किया गया। अनियमितताएं मिलने पर 3 दुकानदारों का चालान काटा गया।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ और जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सम्पत कुमार ने बताया कि शहर में कंज्यूमर केयर अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त फर्मों के निरीक्षण के दौरान कहीं माप में कमी मिली तो कहीं विधिक माप विभाग से पैकेट रजिस्टर्ड नही मिले। इसके अलावा नागरा केक हब और स्टैंडर्ड बेकरी फर्म पर प्रोडक्ट की अनिवार्य घोषणाएं जैसे एमआरपी, वजन, पैकिंग तिथि, एक्सपायरी डेट आदि अंकित नहीं पाई गई। बेकरी का सामान तो बिना घोषणा अंकित किए सीधे ही बेचा जा रहा था। यहां अवधि पार सामान भी पाया गया।
उन्होंने बताया कि यह विधिक माप विज्ञान 2011 के नियम 6 का उल्लंघन माना गया। इस पर 3 दुकानदारों का चालान काटा गया है। प्रवर्तन अधिकारी सम्पत कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।