शिक्षा विभाग (स्कूल एवं कॉलेज ) की समीक्षा बैठक
शिक्षा विभाग (स्कूल एवं कॉलेज ) की समीक्षा बैठक

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर कॉलेज में होने वाली सभी प्रकार की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य प्रकार की गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने एवं बबाई कॉलेज की बाउंड्री बनाने में आ रही समस्या के हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी से जिला कलक्टर ने जिले की स्कूलों में बारिश के समय में पानी गिरने की समस्या, पानी भरने की समस्या व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर मेहरा ने उपस्थित सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की दौरों के दौरान ध्यान दें कि स्कूलों के आसपास पानी तो नहीं भरा है क्योंकि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू मलेरिया आदि के फैलने की संभावना रहती है। आंगनबाड़ियों के लिए स्कूलों में अलॉट किए गए कमरों की स्थिति अच्छी हो , स्कूल के अच्छे कमरें उपलब्ध करवायें या स्कूल के बजट से उनकी मरम्मत का कार्य करवाए। मिड-डे मील के आवंटन में आ रही समस्या के बारे में जिला जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि मिड-डे मील की डिमांड सीकर भिजवा दी गई है तथा एक-दो दिन में सीकर डीएसओ ऑफिस से मिड-डे मील का आवंटन हो जाएगा। मेहरा ने उपस्थित सभी शिक्षा अधिकारियों को गुणवतापूर्ण मिड-डे मील योजना को चलाने के निर्देश दिए सभी शिक्षा अधिकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील की जांच अवश्य करें उपस्थित छात्रों एवं मिड-डे मील रजिस्टर से वेरीफाई जरूर करें स्कूल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले स्कूलों में गंदगी नहीं हो पानी की उचित व्यवस्था हो पीने के पानी की टंकियों की सफाई नियमित रूप से हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन पर सफाई की दिनांक भी अंकित होनी चाहिए। बडाबंध पाटन की स्कूल के जमीन आवंटन के लिए तहसीलदार जी से प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मंजू वर्मा, प्राचार्य डॉ. देवी शंकर शर्मा, प्राचार्य महीपाल, प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा, नीमकाथाना सीबीईओ बाबुलाल सैनी, पाटन सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर, खेतडी सीबीईओ जितेन्द्र सुरोलिया, उदयपुरवाटी सीबीईओ आत्मा राम, अजीतगढ सीबीईओ सुरेश कुमार शर्मा, श्रीमाधोपुर सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।