गजानंद कुमावत को बनाया सदस्यता अभियान का सहसंयोजक, पार्टीजनों ने लड्डू बांटकर जताई खुशी
गजानंद कुमावत को बनाया सदस्यता अभियान का सहसंयोजक, पार्टीजनों ने लड्डू बांटकर जताई खुशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : शुक्रवार दोपहर 3 बजे खेतड़ी भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष विद्याधर सैनी की अध्यक्षता में एवम पूर्व खेतड़ी भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिला झुंझुनूं के भाजपा सदस्यता अभियान के सह संयोजक गजानंद कुमावत को बनाए जाने पर मिठाई के रूप में लड्डू बांटकर खुशी जताई खेतड़ी शहर मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष अहलावत, प्रदेश सह संयोजक निर्मल कुमावत , झुंझुनूं जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी एवं खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का सभी खेतड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट विजेंद्र सैनी ने बताया कि गजानंद कुमावत संगठन का कर्मठ सच्चा सिपाही है जो सदस्यता अभियान का कार्य कुमावत जी को दिया है। ये कार्य पूरे तन , मन से करते हुआ झुंझुनूं जिले की सदस्यता को राजस्थान में एक नम्बर पर करेंगे।
आज के कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सीताराम वर्मा, मण्डल महामंत्री एडवोकेट अजीत सिंह तंवर, राकेश राजोरिया, पवन शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष रोहिताश्व मेहरड़ा, प्रदीप पारीक, मनोज (एम एस ग्रुप) ऐडवोकेट पाबुदान सिंह, ऐडवोकेट महिपाल दौराता, एडवोकेट सुभाष कुमावत, योगेश सैनी आदि उपस्थित रहे।