[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोलेरो ने बाइक सवार युवक को कुचला:टक्कर लगते ही उछलकर सड़क पर गिरा, परिजन बोले- रंजिश के कारण की हत्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
करौलीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बोलेरो ने बाइक सवार युवक को कुचला:टक्कर लगते ही उछलकर सड़क पर गिरा, परिजन बोले- रंजिश के कारण की हत्या

बोलेरो ने बाइक सवार युवक को कुचला:टक्कर लगते ही उछलकर सड़क पर गिरा, परिजन बोले- रंजिश के कारण की हत्या

हिंडौन (करौली) : करौली के हिंडौन में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक दूसरा सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद भी बोलेरो के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और सड़क पर गिरे युवक को कुचलते हुए फरार हो गया। बोलेरो के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को हिंडौन-बयाना रोड पर रख कर करीब 10 घंटे तक प्रदर्शन किया। परिजन ने रंजिश के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है।

एसडीएम हेमराज गुर्जर और एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। यह भी कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बोलेरो के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव को सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन करने लगे।
बोलेरो के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव को सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन करने लगे।

दूध लेने के लिए गया था युवक
थाना प्रभारी हरलाल ने बताया- नेहरू बीएड कॉलेज के सामने स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी कृष्णकांत शर्मा (28) पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा सुबह 7 बजे दूध लेने के लिए गया था। इस दौरान बयाना रोड पर आदर्श स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरा, लेकिन बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।

ड्राइवर ने सड़क पर गिरे युवक को बोलेरो से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।

हादसे और परिजनों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की।
हादसे और परिजनों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की।

पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
कृष्णकांत की पत्नी दीया शर्मा ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें बोलेरो ड्राइवर पर रंजिश के कारण बोलेरो से टक्कर मारने और कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस फरार बोलेरो ड्राइवर की तलाश कर रही है।

3 साल पहले हुई थी शादी
कृष्णकांत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी 3 साल पहले नीमन का पुरा निवासी दीया शर्मा से शादी हुई थी। कृष्णकांत का 2 साल का बेटा है। कृष्णकांत की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles