मंड्रेला मे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद
मंड्रेला मे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद

मंड्रेला : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर के निचे एससी-एसटी आरक्षण हेतु एससी-एसटी समाज के द्वारा भारत बंद के समर्थन मे सुबह 10:15 बजे बाबा हड्डियानाथ लछीराम की बगीची मंड्रेला से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली बजार होते हुए मुख्य मार्ग से निकाली गई जिसमे भीम अनुयाइयो ने बाबा साहब के नारे लगाते हुए रैली पंचायत समिति मंड्रेला पहुंच कर नायाब तहसीलदार के मार्फ़त को महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। युवा नेता विकास मेघवाल ने बताता की सभी एससी-एसटी समाज के लोगो भारी विरोध किया जा रहा है और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लिया है सभी एससी-एसटी के समाज के लोगो के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया उन्होंने समस्त ग्रामवाशीयों से पूर्ण समर्थन देने का आहवान किया। जिसमे मामराज कानोडीया, सत्यनारायण नायक, जगदीश प्रसाद सिंघल, कानाराम कानोडीया, माईराम डाबड़ी, विक्रम बजावा, राकेश फाड़ल, सुनील फाड़ल, अक्षय, किशोरी लाल व अन्य लोग मौजूद थे।