युवक पर लाठी-ड़डों और सरिए से किया जानलेवा हमला:पैरों पर चढ़ाई जीप, हवा में फायरिंग कर लूटी नकदी और सोने की चेन
युवक पर लाठी-ड़डों और सरिए से किया जानलेवा हमला:पैरों पर चढ़ाई जीप, हवा में फायरिंग कर लूटी नकदी और सोने की चेन

सादुलपुर : चूरू की सादुलपुर तहसील के गांव रामसर ताल में आपसी रंजिश चलते आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर लाठी, डंडों और लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हवाई फायरिंग की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने पर्चा बयान में पैरों पर जीप चढ़ाने, एक लाख दस हजार रुपए नगद तथा गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण तथा सिद्धमुख थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चले हुए तीन कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
थानाधिकारी रामकरण सिद्ध ने बताया कि किशनपुरिया बास निवासी राकेश जाट(26) ने पर्चा बयान दिया कि 20 अगस्त को सिवानी हरियाणा से अपने गांव आ रहा था। जब वह रामसरा ताल गांव में स्थित शराब ठेके के पास पहुंचा तो रामसरा ताल गांव निवासी आशीष कुमार, अरविंद कुमार, सत्येंद्र उर्फ सत्येंद्र, भानगढ निवासी मुकेश, गालड़ निवासी कुलदीप साई, गदरा निवासी नवीन भाकर तथा एक अन्य युवक जिसका नाम नहीं जानता। उन सभी ने उसकी पिकअप के सामने अपनी कैम्पर जीप लगा दी। उसकी पिकअप पर लाठियां से हमला कर शीशा तोड़ दिया तथा उसके साथ लाठी डंडों लोहे की रॉड से मारपीट की। उसके पैरों पर जीप को चढ़ा दिया। जिसके कारण उसके दोनों पैर टूट गए।
घटना के बाद उसे सड़क पर छोड़कर उसकी जीप को लेकर शराब ठेके की ओर ले गए। उक्त लोगों ने जीप में रखे एक लाख दस हजार रूपए नकद तथा गले मे पहनी सोने की चैन भी तोड़कर ले गए। उन लोगों ने चार राउंड हवा में फायर किए और फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए हिसार के अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।