महिला संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
महिला संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : कोलकता में ट्रेनी डॉक्टर का रेप के मर्डर करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए महिला संगठनों ने डॉक्टर को श्रद्धाजंलि दी। पहल ग्रुप अध्यक्ष सीमा मित्तल ने बताया कि मौन रखकर डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। महिलाओं ने महिला अत्याचार के मामले में कड़ी सजा का प्रावधान करने व दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठाई है, जिससे देश में महिला अपराधों को रोका जा सके।
महिला संगठनों ने मामले में केंद्र सरकार से भी कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर सीमा मितल, भारती बंसल, सरिता चेतानी, गोमती, पूजा चेतानी, सुनीता मोदी, रिमझिम, वनीता, अशिमा, पिंकी पंसारी, बीना, निर्मला आदि मौजूद रहे।