मेहाडा पुलिस की अवैध खनन पर कार्यवाही
50 टन अवैध बजरी से भरे डंफर को किया जब्त, एक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने 21 अगस्त को अल सुबह अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक डंपर को जब्त कर 50 टन बजरी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने चालक सुरेश को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि मेहाड़ा क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खनन क्षेत्र से अवैध खनन कर डंपर व ट्रैक्टर भरकर लाए जा रहे हैं। एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने मेहाड़ा स्टैंड पर नाकाबंदी कर खनन क्षेत्र से आ रहे वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बसई की ओर से आ रहे डंपरों को रूकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से खनन कर लाई गई बजरी भरी हुई थी।
जब पुलिस ने डंपर ड्राइवर से पुछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध खनन कर बजरी ले जाने के मामले में डंपर को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने डंफर में भरी 50 टन बजरी भी बरामद की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जमालपुर निवासी सुरेश कुमार पुत्र सुरजाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से खनन व परिवहन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी सांवतराम, एचसी अशोक कुमार, कांस्टेबल राकेश, महिपाल आदि शामिल थे।