खेतड़ी में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान रखे बंद:ST-SC आरक्षण के फैसले का किया विरोध, पुलिस जाब्ता रहा तैनात, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
खेतड़ी में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान रखे बंद:ST-SC आरक्षण के फैसले का किया विरोध, पुलिस जाब्ता रहा तैनात, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
खेतड़ी : अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत खेतड़ी में बाजार बंद रहे। वहीं कस्बे में सब्जी मंडी व फल विक्रेता की दुकानें खुली रही। कस्बे में बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना ना हो जिसके लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की जा रही है।
किराणा व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत बंद को लेकर खेतड़ी व्यापार मंडल की ओर से समर्थन कर अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया था। जिसको लेकर किराणा के अलावा अन्य व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद कर रखे हैं। इसके अलावा कस्बे की सब्जी मंडी में आज आढ़त पर बोली नहीं लगाई गई। कस्बे में सब्जी मंडी खुली हुई है तथा सब्जी व्यापारी व फल व्यापारी अपनी दुकान व रेहड़ी लगाकर व्यापार कर रहे हैं।
कस्बे में सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में पुलिस का जाब्ता लगातार गश्त कर रहा है। वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। अनुसूचित जाति व जनजाति की ओर से अंबेडकर भवन में बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जहां समाज के लोग एकत्रित हो रहे। समाज के लोगों की बैठक के बाद कस्बे में रैली निकाली जाएगी।
सीआई भंवरलाल कुमावत ने बताया कि भारत बंद को लेकर शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन कर निर्देशित किया गया था। यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर निगरानी की जा रही है। पुलिस की ओर से कस्बे में पैदल गश्त भी की जा रही है।