उदयपुर सलूम्बर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 14 वर्षीय बालिका को अगवाकर बलात्कार और उसके बाद गंभीर हालत में छोड़ने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में मंगलवार को लोगों का आक्रोश भड़क गया। विरोध में लोगों ने बाजार बंद कर दिए, वहीं करीब ढाई घंटे तक स्टेट हाइवे जाम किया। इस दौरान टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया।
किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आने पर सलूम्बर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे। इसके बाद नाबलिग को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। किशोरी यहां एमबी अस्पताल में उपचाररत है। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों को मिली तो रोष जताते हुए विरोध किया। टायर जलाकर प्रदर्शन किया ।
ये घटनाक्रम आया सामने
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका सोमवार को बकरियां चराने गई थी। शाम 4 बजे बकरियों को घर तक लाई और इस दौरान वहीं से गायब हुई। शाम साढे 6 बजे कस्बे में ही गंभीर अवस्था में मिली। सूचना पर परिजन पहुंचे। उसने घर पहुंचने पर आपबीती बताई और बेसुध हो गई। परिजन निजी क्लिनिक ले गए, लेकिन इलाज नहीं हुआ। पुलिस को सूचना दी तो थानाधिकारी पूनमचंद पहुंचे और बालिका को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। गंभीर हालत के चलते बालिका बयान भी नहीं दे पा रही है।