[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक, झुंझुनूं बंद का फैसला:बगड़ कस्बे में हुई बैठक, 21 अगस्त को रैली निकालकर बंद रखने का आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक, झुंझुनूं बंद का फैसला:बगड़ कस्बे में हुई बैठक, 21 अगस्त को रैली निकालकर बंद रखने का आह्वान

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक, झुंझुनूं बंद का फैसला:बगड़ कस्बे में हुई बैठक, 21 अगस्त को रैली निकालकर बंद रखने का आह्वान

झुंझुनूं : 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर एससी-एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बगड़ में बैठक हुई। जिसमें बगड़ कस्बे को सफलतापूर्वक बंद रखने की रूपरेखा बनाई।

समिति के सदस्य विकास आल्हा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में आक्रोश है।

इसके विरोध में 21 अगस्त को संपूर्ण भारत में बंद का सामाजिक संगठनों और अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा आह्वान किया गया है। इसके तहत झुंझुनू में एससी एसटी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न कस्बों और जिला मुख्यालय पर बन्द किया जाएगा।

रैली निकालकर पुरजोर तरीके से शांतिपूर्वक विरोध किया जाएगा। इस दौरान किशोर बरवड़, प्रदीप चंदेल, अजय काला, शकील, राजेश आलड़िया, एडवोकेट राधेश्याम सामरिया, सुभाष बुंदेला, शुभकरण बरवड, रामप्रताप बरवड़, सतवीर बरवड़, पार्षद सुभाष बुंदेला, पार्षद राधेश्याम सामरिया, बिट्टू, अरुण निर्मल, शुभकरण बरवड़, पार्षद रामप्रताप बरवड़, सतवीर बरवड़, अरुण निर्मल, पवन बुंदेला, बलवीर बुंदेला, राजवीर सिंह, मदन आल्हा, बनवारी लाल फुलवारिया, शादीराम बुंदेला, भंवरलाल बुंदेला, गिरदावर, मुकेश बुंदेला, संदीप बुंदेला, बृजलाल बुंदेला, कमलेश चंदेलिया, जयसिंह आल्हा, विकास बोयल, महावीर बुंदेला, शुभकरण बुंदेला, कालूराम बुंदेला, मुकेश बुंदेला, रोहताश जय पहाड़ी, रविन्द्र आल्हा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles