[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिलाओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में दर्शाया विविधता में एकता:संगिनी मेट्रो की सदस्याओं ने 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिलाओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में दर्शाया विविधता में एकता:संगिनी मेट्रो की सदस्याओं ने 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया

महिलाओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में दर्शाया विविधता में एकता:संगिनी मेट्रो की सदस्याओं ने 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया

जयपुर : मानव एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की संस्था संगिनी फोरम जेएसजी मेट्रो के तत्वावधान में जगतपुरा रोड स्थित फार्म हाऊस पर ‘मेरा रंग दे बसन्ती चोला’ देश भक्ति कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर 78वां स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया। संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा और अध्यक्ष अम्बिका सेठी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् से की गई। विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का तीन बार सामूहिक उच्चारण किया गया। भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीपिका जैन कोटखावदा के नेतृत्व में दीप प्रज्जवलन किया गया।नीतू जैन द्वारा नृत्य के साथ मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया ।

सदस्याओ ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चाचा नेहरू, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता, लता मंगेशकर,वसुन्धरा राजे, सुष्मिता सेन आदि का रोल प्ले कर सदस्याओं का मन मोह लिया । इस मौके पर सदस्याओं ने एक मिनट की प्रस्तुति दी एवं देशभक्ति के गीत गाए। ऐ मेरे वतन के लोगो… सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती….., ये देश है वीर जवानों का….. देश भक्ति गीतों पर नृत्य किये । दीपिका जैन कोटखावदा,अम्बिका सेठी, मैना जैन, रेखा पाटनी ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।

कार्यक्रम संयोजिका नीतू जैन, अर्चना जैन ,अंजू जैन, सविता जैन ने तिरंगा थीम पर हाउजी का ज्ञानवर्धक गेम खिलाया। इस मौके पर मनोरंजक गेम भी करवाए गए। अध्यक्ष अंबिका सेठी ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव रेखा पाटनी ने मानव सेवार्थ गतिविधियों की जानकारी दी। नीतू जैन ने मंच संचालन किया। दीपिका जैन कोटखावदा,अम्बिका सेठी,मैना जैन, रेखा पाटनी, नीतू जैन एवं दीपा गोधा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया ।

Related Articles