सीकर में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च:बोले- आरोपियों को फांसी दी जाए और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
सीकर में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च:बोले- आरोपियों को फांसी दी जाए और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो

सीकर : कोलकाता में रेजीडेंट महिला डॉक्टर के साथ रेप कर मर्डर करने की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सेंकड़ों डॉक्टर्स ने सीकर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च एसके हॉस्पिटल से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां डॉक्टरों ने ‘वी वांट टू जस्टिस’ के नारे लगाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की।
वहीं सीकर में आज दिनभर डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार कर स्ट्राइक पर बैठे रहे। सीकर संभाग के सबसे बड़े एसके हॉस्पिटल में भी इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं बंद हैं। हालांकि, आईएमए ने शुक्रवार शाम को एमरजेंसी सेवाएं बंद करने की घोषणा की थी लेकिन मरीजों को देखते हुए इमरजेंसी शुरू कर दी गई।
आईएमए के सीकर जिलाध्यक्ष ड़ॉ रामदेव चौधरी ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह से रेजिडेंट महिला डॉक्टर का रेप कर उसका मर्डर किया गया है यह पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है। देशभर के डॉक्टर्स द्वारा जो प्रोटेस्ट किए जा रहें हैं ये प्रोटेस्ट सिर्फ डॉक्टर्स समुदाय के लिए ही नहीं है बल्कि समाज की सभी बहन-बेटियों के लिए हैं। उन्होने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इसके बाद डॉक्टर्स मीटिंग कर आंदोलन के संबंध में फैसला लेंगे। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार रविवार को भी जारी रहेगा।
तापड़िया बगीची पर खत्म हुआ कैंडल मार्च : शनिवार शाम करीब सात बजे डॉक्टर्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स सहित मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों व आमजन ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च एसके अस्पताल से शुरू होकर कल्याण सर्किल होता हुआ तापड़िया बगीची तक निकाला गया। तापड़िया बगीची में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।