सुजानगढ़ में चिकित्सकों की हड़ताल:रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया रोष, फांसी देने की मांग
सुजानगढ़ में चिकित्सकों की हड़ताल:रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया रोष, फांसी देने की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के सेवारत और निजी डॉक्टर्स शनिवार सुबह से 24 घंटे हड़ताल पर हैं। हालांकि राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवाएं चालू है। इस दौरान डॉक्टर्स ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुजला ब्रांच के बैनर तले हॉस्पिटल में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण जांगिड ने बताया कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही भविष्य में डॉक्टर्स या किसी मेडिकल कर्मी के साथ इस तरह की घटना ना हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल से गांधी चौक तक विरोध रैली भी निकाली। डॉक्टर्स की हड़ताल को राजस्थान नर्सेज यूनियन ने भी समर्थन दिया।
इस दौरान डॉक्टरों ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि डॉक्टर्स की हड़ताल के बावजूद इमरजेंसी सेवाएं चालू है। यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों का कार्यवाहक पीएमओ डॉ. नरेन्द्र राठौड़ इलाज कर रहे हैं।
ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में डॉ. सरोज छाबड़ा, डॉ. सीआर सेठिया, डॉ. सुरेश चन्द कालानी, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. विजय कुमार बगड़िया, डॉ. लियाकत अली, डॉ. रामरतन बिसू, डॉ. रवींद्र भांभू, डॉ. अरविन्द भांभू, डॉ. सुनील मीणा, डॉ. रघुवीर तूनवाल, डॉ. अनिल कुमावत, डॉ. विवेक सोनी मौजूद रहे।