सरदारशहर : सरदारशहर में स्पेशल पुलिस टीम ने एक आदमी को चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 5 सालों से फरार था।
हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा ने बताया- चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी के तहत एक चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और कांस्टेबल मंगल सिंह कर रहे हैं।
2019 में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से चिराक खां के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने बार-बार तलब किए जाने के बावजूद भी चिराकखां कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते कोर्ट ने उसे स्थाई वारंटी घोषित कर दिया। स्पेशल पुलिस टीम ने उसे आसपालसर बड़ा से गिरफ्तार किया।