बेकाबू हरियाणा रोडवेज बस ने चार गाडियों को टक्कर मारी:बड़ा हादसा टला, जाम लगा
बेकाबू हरियाणा रोडवेज बस ने चार गाडियों को टक्कर मारी:बड़ा हादसा टला, जाम लगा

झुंझुनूं : सवारी से भरी बेकाबू हरियाणा रोडवेज बस ने चार गाडियों को टक्कर मार दी। दो गाडिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा आज सुबह 8 के करीब बगड़ थाना क्षेत्र के खुडाना में स्थित काटली नदी के पास हुआ। हादसे में कुछ लोगोें के हल्की चोट आई है। हादसे के बाद रोड़ पर जाम लग गया।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में करवाकर रास्ता खुलवाया।
सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह अपनी निजी गाड़ी से लोहारू जा रहा था। रास्ते में काटली नदी के पास लोहारू की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए हमारी कार सहित तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।
जिसमें दो गाड़ियां बोलेरो और ईको बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई। महिपाल ने बताया कि रोडवेज बस तेज रफ्तार से आ रही थी। ओवरटेक करते हुए मेरी गाड़ी सहित तीन अन्य कार को टक्कर मार दी।