सांसद ने शहीद स्मारक में लाल पत्थर लगाने की घोषणा की
सांसद ने शहीद स्मारक में लाल पत्थर लगाने की घोषणा की

सादुलपुर : पूर्व सैनिक संघ की ओर से शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सांसद राहुल कस्वां, एसडीएम सुशील कुमार सैनी व थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने ध्वजारोहण किया।
अतिथियों व पूर्व सैनिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि पूर्व जनरल विशंभर दयाल के प्रयास से सांसद कस्वां ने शहीद स्मारक के गार्डन में करीब 12 लाख रुपए की लागत से लाल पत्थर लगवाने की घोषणा की है।
थानाधिकारी ने 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर उपाध्यक्ष मोहर सिंह, सचिव काशीराम, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह पूनिया, कैप्टन यासीन बेग, कैप्टन हुक्मीचंद, राजपाल सिंह, सतवीर, सज्जना देवी, ज्ञाना देवी आदि मौजूद रहे।