झुंझुनूं : 22 ग्रेनेडियर्स के जांबाजों की शहादत को सलाम
22 ग्रेनेडियर्स के जांबाजों की शहादत को सलाम

झुंझुनूं : शहीद 2/Lt राकेश सिंह, अशोक चक्र साहब की मूर्ति अनावरण बड़े ही भव्य तरीके से उनके पैत्रिक गांव सुबाना, झज्जर (हरियाणा) में हूवा जिसमे रेजीमेंट के लोग हर इलाकों, जयपुर, झुंझुनूं, पोकरण, J&K दिल्ली पंजाब से आकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी गौरव गाथा को उस वक्त के कमांडिंग ऑफिसर 22, ब्रिगेडियर रणधीर सिंह साहब ने सुनाई, पूरा गांव खड़ा हो कर उनका सम्मान किया और उन सभी हजारों लोगों की नम आंखें अपने गांव के लाल को बेहतरीन श्रद्धांजलि अर्पित कर रही थी। ब्रिगेडियर अजीत सिंह “कारगिल महा नायक” साहब ने कारगिल की विजय गौरव गाथा सुनाई, कर्नल आरके शर्मा, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल साहब ने भी वीरों की बहादुरी की अमर गाथा सुनाई, ऑनरेरी कैप्टेन टीपू सुल्तान, झुंझुनूं एक्स सर्विसमेन लीग उपाद्येक्स ने बताया की उस दौरान 22 ग्रेनेडियर्स का बेहतरीन काम होने के कारण हमारी भारतीय सरकार और इंडियन आर्मी को सोचने पे बाध्य हुई की इस यूनिट की बहादुरी के लिए कोनसा अवार्ड दिया जाए, तब BRAVEST OF THE BRAVE का सबसे पहला अवार्ड हमारी यूनिट को मिला। यूनिट के उस समय के सूबेदार मेजर पारे खान साहब, सूबेदार मेजर राजेंद्र साहब और सूबेदार कमरुद्दीन साहब से सभी सैनिक साथी और अधिकारी गण पूरे जोश के साथ मिल रहे थे
मूर्ति का अनावरण शहीद 2/Lt राकेश साहब की माताजी सावित्री देवी, इनके बड़े बेटे राजेश सिंह, हरियाणा BJP अध्यक्ष OP धनकड़, लेफ्टिनेंट जनरल DP वत्स राज्यसभा सांसद, झज्जर आयुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, सरपंच रोहित सिंह, मास्टर जसवंत सिंह एक्स नेवी, देवी सिंह, पूर्व सरपंच महा सिंह, भामाशा दीप सिहाग, इंदर, रामपाल, ईश्वर 22 ग्रेनेडियर्स से कर्नल नीरज मेहरा, कर्नल अजय सांगवान, मेजर अश्वनी साहब NSG, कैप्टेन राहुल, सूबेदार विकास, अकबर, सूबेदार सत्तार खान, बिजनसमैन सुरजीत गुलिया, सुनील कुमार स्योराण (Capt), Sub Maj रामनिवास डैला, कैप्टेन विद्याधर, सूबेदार मेजर हरीश पहलवान, सरपंच अजीत सिंह, SM, हवलदार चम्पा लाल दिल्ली पुलिस, Sub मान सिंह, हवलदार अनिल कुमार, Nb Sub राज कुमार, NSG, और तमाम सुबाना गांव, झज्जर और दूर दराज से आए हुवे गणमान्य लोग सामिल हुवे..!