एससी एसटी समुदाय के लोगों द्वारा आरक्षण मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई
एससी एसटी समुदाय के लोगों द्वारा आरक्षण मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई

सिंघाना : सिंघाना के शनि मंदिर में आज एससी एसटी समुदाय के लोगों द्वारा आरक्षण मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी एससी के कोटे में से वर्गीकरण करने एवं क्रीमी लेयर को उसका फायदा नहीं मिलने के विरोध में समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा साथी इस फैसले पर पुन विचार करने की मांग रखी गई। इस मौके पर बाबूलाल कालोदिया, किशोरी लाल गोठवाल, घीसा राम मीणा, मैक्स नायक, राम प्रताप मीणा, नाथूराम मीणा, राजेश मीणा, नाथू सिंह, महावीर मीणा, यादराम, बाबूलाल बडगूजर, रामचंद्र खटीक, नरेश गोठवाल, सुनील गोठवाल, तनुज, जितेंद्र, सुनील, मुकेश, राजपाल, छाज प्रेम, विजय पाल पवार, दिनेश, प्रिंस, रविंद्र, रॉकी, राधेश्याम तंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।