जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एस एन गर्ल्स बी एड कॉलेज की छात्राध्यापिकाओं ने शहीद स्मारक पर पहुँचकर शहीदो की याद में रंगोली सजाकर देशप्रेम की भावना का संदेश दिया। डॉ संतोष पिलानियां ने छात्राध्यापिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को याद करते हुए प्रशिक्षणार्थी अपने घर और संस्था के अलावा सार्वजनिक स्थानो जैसे शहीद स्मारक, पार्क आदि स्थानों पर भी इस प्रकार के कार्य अगर करते है तो निश्चित ही उनमे देश प्रेम की भावना जागृत होगी और इससे भावी पीढ़ी को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी। शहीद स्मारक पर रंगोली सजाने का कार्यक्रम सहायक आचार्य डॉ माया सांखला के निर्देशन में छात्राध्यापिका निरमा, पूनम, रंजना व साईना के द्वारा किया गया।