झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं तथा महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से मंडावा मोड़ होते हुए शहीद स्मारक एवं महावीर पार्क में पहुंची तथा सभी 200 बालिकाओं को वीर डॉक्टर पवन पूनिया (समाज कल्याण अधिकारी), संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया, प्रिंसिपल रामस्वरूप जाखड़ के सानिध्य में बालिकाओं को तिरंगे की शपथ दिलाई गई तथा देशभक्त का जज्बा सभी बालिकाओं में देखने को मिला सभी बालिकाओं को महावीर पार्क का अवलोकन कराया गया।
तथा संस्था द्वारा अल्पाहार दिया गया। रैली में भाग लेने वाले नितिन अग्रवाल, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, संस्था सचिव पुष्कर जांगिड़, उपाध्यक्ष शकुंतला पुरोहित, डॉक्टर रजनीश माथुर, मदन सिंह प्रेमी, पवन कुमावत, विनोद रोहिल्ला, राजेंद्र भाटी, वासुदेव शर्मा, अध्यापक राजेश सिहाग, गोपाल शर्मा, प्रवीण कालेर, जितेंद्र सिंह, उस्मान खान, इमरान खान आदि स्टाफ ने भाग लिया।