सैनिक का अपमान नहीं सहेंगे… राज्यवर्धन सिंह के वायरल वीडियो पर राजस्थान के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
Rajasthan Political News Rajyavardhan Singh Rathore Viral Video: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर राजस्थान की राजनीति में बवाल मच गया है।
Rajasthan Political News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का एक वीडियो बीते दिन खूब वायरल हो रहा था। उन्होंने थाने में जाकर पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास लगाई थी। इसे लेकर राजस्थान में सियासत जोर पकड़ने लगी है। वहीं राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौर को सही ठहराया है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम ने दिया बयान
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि पुलिसवालों ने कारनामा ही ऐसा किया है कि मंत्री को थाने जाकर उन्हें लाइन हाजिर करवाना पड़ा। ऐसी हरकतें जो भी करेगा हमारी सरकार उसे नहीं बख्शेगी। यह कोई जातिगत मामला नहीं है। अगर कोई वीर जवान के साथ ऐसा सलूक करता है तो हमें उनकी रक्षा करनी पड़ेगी।
विपक्ष पर किया पलटवार
हालांकि राज्यवर्धन सिंह के वीडियो पर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। राजस्थान की हवा महल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। राज्यवर्धन सिंह राठौर एक फौजी और खिलाड़ी हैं। वो एक फौजी का दर्द अच्छी तरह से समझ सकते हैं। बहने बॉर्डर पर फौजियों को राखी बांधने जा रहीं हैं क्योंकि सैनिक बिना किसी भेदभाव के देश की सुरक्षा में जुटे हैं। इसमें यदि फौजी के साथ कोई अपमान होता है तो निश्चित तौर पर एक फौजी होने के नाते उनकी आत्मा में पीड़ा होगी। उन्होंने गुस्से में आकर दोषियों को सजा भी दी। यह एक बड़ा संदेश है की फौजियों के अपमान में भाजपा और जनप्रतिनिधि कभी चुप नहीं बैठेगा। अगर सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षाकर्मी का अपमान करेगा तो कैसे चलेगा?
राजवर्धन सिंह राठौर के पुलिस वालों को धमकाने के मुद्दे पर भजनलाल सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा बोले- फौजियों का अपमान सहन नहीं करेंगे#RajasthanNews pic.twitter.com/3aDhT2KhNF
— Sakshi (@sakkshiofficial) August 13, 2024
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राजस्थान के शिप्रा पथ थाने में कुछ पुलिसवालों ने एक फौजी की पिटाई कर दी थी। पुलिसकर्मियों ने फौजी के कपड़े उतार कर बड़ी बेरहमी के साथ उसे पीटा। जब यह बात राज्यवर्धन सिंह तक पहुंची तो वो फौरन थाने पहुंच गए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया और फौजी को पीटने वाले 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Rajasthan: Cabinet Minister Rajyavardhan Singh Rathore visits the police station after a complaint was filed about Army commando Arvind, stationed in J&K, being stripped and beaten with a stick by Jaipur police. Rathore reprimanded the ACP over the incident pic.twitter.com/emEOSn4bQm
— IANS (@ians_india) August 12, 2024