Doctor Murder Case: जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल, फोर्डा ने कहा- हमारी मांगें अब तक अधूरी
फोर्डा की ओर से बयान जारी किया गया है कि अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम पर हमें कोई आश्वासन नहीं दिया गया। साथ ही हमसे बातचीत के लिए भी कोई नहीं आया। हम हड़ताल जारी रखेंगे।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद देशभर के चिकित्सकों में उबाल है। पूरे देश में चिकित्सक सुरक्षा और संरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।
फोर्डा की ओर से बयान जारी किया गया है कि अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम पर हमें कोई आश्वासन नहीं दिया गया। साथ ही हमसे बातचीत के लिए भी कोई नहीं आया। फोर्डा की ओर से कहा गया कि हमारी मांगें अभी भी अधूरी हैं. जब तक उनकी बात पूरी तरह से मान नहीं ली जाती, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।
बता दें कि फोर्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। फोर्डा ने केंद्रीय गृहमंत्री को पांच मांगों को लेकर पत्र लिखा था। इसमें पहली मांग रेजीडेंट डॉक्टरों को सुविधा देने की है। दूसरी मांग आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार अधिकारियों का इस्तीफा लिया जाए। इसमें प्रिंसिपल, एमएसवीपी, डीन, पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी, आरजी कर के एमसी एंड एच पुलिस चौकी के एसीपी शामिल हैं। क्योंकि ये सभी ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर की गरिमा की रक्षा नहीं कर सके। डॉक्टरों ने तीसरी मांग की है कि डॉक्टरों के साथ पुलिस क्रूरता बंद की जाए। चौथी मांग मृतका को त्वरित न्याय दिलाया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए।