तालाब में डूबे थे तीन दोस्त; दो की एक ही चिता पर की गई अंत्येष्टि
तालाब में डूबे थे तीन दोस्त; दो की एक ही चिता पर की गई अंत्येष्टि

सिंधाना : सांवलोद में सोमवार को एक साथ 3 दोस्तों की अर्थियां उठीं तो ग्रामीणों की आंखें भर आईं। महराणा में पहाड़ी पर मंदिर के निकट बने तालाब में नहाते समय डूबने से रविवार शाम सांवलोद निवासी बुलकेश पुत्र यादराम, अनुज नेहरा पुत्र दलीप व अनुज मेघवाल पुत्र पूर्णमल की मौत हो गई थी।
तीनों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए। शव पहुंचे तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। अनुज मेघवाल व बुलकेश का एक ही चिता पर व अनुज नेहरा का दूसरी चिता पर एक साथ दाह संस्कार किया गया। थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि तीनों युवकों के शवों का सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। तीनों दोस्तों की अंतिम यात्रा में सांवलोद, श्यामपुरा मैनाना, पालोता, खानपुर, महराणा सहित आस पास के गांव-ढाणियों के लोग शामिल हुए।