स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में हुआ नशा मुक्ति अभियान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में हुआ नशा मुक्ति अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महिपाल ने स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया। उमाशंकर ने बताया कि नशा करने से मनुष्य का शरीर काम नहीं करता है और उसको आथिर्क परेशानी भी होती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारीयों तथा स्टाफ उपस्थित रहा।