[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला रसद विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जिला रसद विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई

जिला रसद विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

बेरी : सीकर जिला रसद विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जिसमें उचित मूल्य की दुकानों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर बजाज सर्किल, रामलीला मैदान, घंटाघर से होते हुए तापड़िया  बगीची पर रैली का समापन किया गया।

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में  विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान को जन अभियान बनाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं तथा इस दौरान फ्लैग कोड का आवश्यक रूप से ध्यान रखें।

जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत रसद विभाग द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर बजाज सर्कल, रामलीला मैदान, घंटाघर से होते हुए  तापड़िया बगीची पर रैली का समापन किया गया।

इस दौरान एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, निरीक्षक अंशु तिवारी सहित जिला रसद कार्यालय के अधिकारी-कार्मिक, उचित मूल्य की दुकानों के प्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मत

घनश्याम दीक्षित बेरी

Related Articles