गोठड़ा में युवती की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल
अजीत अस्पताल के सामने ग्रामीणों ने दिया धरना, 5 घंटे बाद शव लेने को हुए राजी

खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाने की गोठड़ा पंचायत की बाढ़ की ढाणी में रविवार को मिले युवती के शव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को मृतका के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने धरना दिया तथा शव को लेने से इंकार करते हुए मोर्चरी से नहीं उठाया। वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि गोठड़ा में युवती का सामूहिक दुष्कर्म कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने का ठोस आश्वासन नहीं दे पा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम राजकीय उप जिला अस्पताल में करवाया, लेकिन परिजन और ग्रामीण शव को तभी स्वीकार करेंगे जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मुआवजा दिया जाएगा।
उप स्वास्थ्य केंद्र में मिला था शव
बता दें, रविवार को बाढ़ की ढाणी में दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान उप स्वास्थ्य केंद्र के पास रहने वाली युवती के रूप में हुई थी। परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि वारदात के आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
दोपहर बाद हुआ ग्रामीणों व प्रशासन के बीच समझौता
धरने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा खेतड़ी आए तथा धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों व सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों, पुलिस अधिकारियों उपाधीक्षक जुल्फिकार अली व उपखंड अधिकारी सविता शर्मा, थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत, खेतड़ी नगर विजय चंदेल की बैठक पुलिस थाने में बुलाई तथा समझाइश कर एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी करने व घटना का खुलासा करने के आश्वासन के पश्चात परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने प्रातः 9 बजे शुरू किया गया धरना दोपहर 2 बजे हटाया । इस दौरान जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने व राज्य सरकार से नियमानुसार सहायता राशि दिलाने का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने धरना उठा लिया। इसके पश्चात पुलिस ने मृतका के शव को परिजनों के सुपुर्द किया ।
संदिग्ध से पूछताछ जारी
युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। सामने आया कि आरोपी परिचित था। खंडेला इलाके का। रहने वाला युक्क लोन रिकवरी का काम करता था। इस कारण उसका गांव में आना जाना था। युवती से जान पहचान बढ़ाई। प्यार के झांसे में फंसाकर धोखे से सूने मकान में ले जाकर हत्या कर दी।
ये रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन के दौरान मनोज घुमरिया, प्रधान मनीषा गुर्जर, विजेश शाह, महेंद्र शास्त्री, पार्षद वेणी शंकर सैनी, हरिराम गुर्जर, अमर सिंह, हरमेन्द्र चनानिया, रमेश पांडे, बिज्जू पासवान, गोकुलचंद मेहरड़ा, अमित सैनी, अनिल सैनी, बाबूलाल सैनी, नरेंद्र सैनी, मुकेश बनेटीवाल, रोहतास सैनी, पवन गुर्जर, राजेश गाडराटा, राधेश्याम सैनी, राजू सैनी, मनीष घुमरिया, नवीन अग्रवाल, हरीराम गोठड़ा, एडवोकेट शीशराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, वेणी शंकर, लीलाराम सैनी, बजरंग लाल सैनी, ईश्वर सिंह मेघवाल, रमेश कुमार सैनी, अशोक सैनी, रामावतार सैनी, संजय सैनी, बलवीर सैनी, सुरेश सैनी, रामनिवास सैनी, चंद्रजीत शास्त्री, बिजेश मेहरडा, अमर सिंह गुर्जर, नोरंग लाल सैनी, पालाराम सैनी, रामवतार सैनी, रुडाराम सैनी, सीमा सैनी, ममता सैनी, कविता सैनी, पूनम सैनी, सुमित्रा सैनी सहित विभिन्न गांवों से आए सैकड़ो लोग धरने पर बैठे।